हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड अंतर्गत दारू थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च में अंचल अधिकारी दारू, प्रखंड विकास पदाधिकारी दारू, पुलिस निरीक्षक दारू, दारू थाना के पुलिस अधिकारी तथा सशस्त्र बल शामिल रहे।
पदाधिकारियों और सुरक्षा बलों ने दारू बाजार, मुख्य सड़कों, पूजा पंडालों के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर फ्लैग मार्च निकाला। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना और त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना रहा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति, भाईचारे और सामूहिक सहयोग के साथ त्योहार मनाएँ। साथ ही अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिया और स्थानीय लोग भी प्रशासन की इस पहल से आश्वस्त नजर आए। अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि श्रद्धालु बिना किसी भय के उत्सव का आनंद ले सकें।
