पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह के पहल से बेस पंचायत में नया ट्रांसफार्मर स्थापित, गांव की गलियाँ फिर रोशनी से जगमगाईं


हजारीबाग- कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत बेस पंचायत के ग्राम बेस में विगत दिनों ट्रांसफार्मर जल जाने से गांववासी अंधेरे में जीने को विवश थे। इस गंभीर समस्या की जानकारी मिलते ही पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने गुरुवार को तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराया। जनसेवा की इस पहल का नतीजा यह हुआ कि मरहन्द गांव में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। इसके लगते ही गांव की गलियाँ और घर एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठे। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि लंबे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान मिल चुका है। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य तिलेश्वर गंझु और समाजसेवी सुनीता भुईयां ने फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने मुन्ना सिंह के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सच्चा जनसेवक बताया। वहीं पूर्व सरपंच तिलेश्वर गंझु ने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं को समय पर हल करना ही सच्चे जनसेवक की पहचान है और आज मुन्ना सिंह जी ने यह कार्य कर दिखाया।