उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास परिषद् की बैठक संपन्न


डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में माननीय सांसद हजारीबाग श्री मनीष जायसवाल, माननीय विधायक सदर श्री प्रदीप प्रसाद, माननीय विधायक, माननीय विधायक बरकट्ठा श्री अमित यादव, माननीय विधायक बड़कागांव श्री रोशन लाल चौधरी, माननीय विधायक मांडू एवं मुखियागण उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी मद से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप प्रभावित इलाकों में प्राथमिक सेक्टर खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला एवं बाल विकास एवं द्वितीय सेक्टर में कौशल विकास प्रशिक्षण सहित खनन प्रभावित इलाकों में आधारभूत सुविधाएं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं समय पर योजनाएं पूरी हो इसका अनुश्रवण करना सभी जनप्रतिनिधियो की भी सामूहिक जिम्मेवारी है।

इस बैठक के माध्यम से पूर्व के बैठकों में लिए गए निर्णयों पर हुई कार्यों के अद्यतन रिपोर्ट पर समीक्षा की गई।

 ज़िला प्रशासन खनन प्रभावित इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, बाल व महिला कल्याण सहित मूलभूत सुविधाओं में गुणात्मक व मात्रात्मक सुधार के लिए लोगो को ध्यान में रखकर कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि ज़िला के आंगनवाड़ी केंद्रों को डीएमएफटी मद से मॉडलीकरण का कार्य किया जा रहा है। 

चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने के प्रयास किए गए है। दिव्यांजनो को चिह्नित कर बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरित किया गया है। उपायुक्त ने न्यास परिषद की बैठक में विस्तृत रूप से डीएमएफटी मद से किए गए आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। 

मौके पर मौजूद हजारीबाग के सांसद श्री मनीष जायसवाल ने डीएमएफटी मद से 60 प्रतिशत दिव्यांगता वाले सभी व्यक्तियों को ट्राय साइकिल देने की बात कही। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मियों,उपकरणों के समुचित उपयोग हो यह सुनिश्चित करने को कहा।

आगे उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है उन्हें यत्र तत्र पोस्टिंग न कर उन्हें यथावत अपने संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में ही सुचारू रूप से कार्य करने पर जोर दिया।  उन्होंने आगे कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक चौराहों पर सोलर चलित हाई मास्क लाइट लगाने को कहा। 

सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न ग्राउंड में हाई मास्क लाइट लगाने तथा कर्जन ग्राउंड व कोलंबस ग्राउंड के सुदृढ़ीकरण का सुझाव दिया। 

उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा खनन प्रभावित गांवों की ग्रामसभा से जनोपयोगी योजना को पारित कर ज़िला में स्थानीय एमएलए या उचित माध्यम से भेजा जाय ताकि योजना डीएमएफटी से ली जा सके।

जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, हजारीबाग के न्यास परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों पर विचार विमर्श एवं स्वीकृति प्रदान किया गया।

1. सुरक्षा एवं निगरानी बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, भारी वाहनों से प्रदूषण और अवैध उत्खनन की रोकथाम हेतु विभिन्न चौक-चौराहों पर CCTV कैमरा लगाने पर विचार।

2. सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त रोशनी (मास्टर लाइट, पोल माउंटेड लाइट, सोलर लाइट, स्मार्ट लाइट आदि) लगाने पर विचार।

3. हाथियों के कॉरिडोर में सुरक्षा 11000 KVA की विद्युत तारों को कवर (सुरक्षात्मक आवरण) कर हाथियों व अन्य जंगली प्राणियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विचार।

4. लेखा अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखा अंकेक्षण कार्य पर विचार।

6. वार्षिक प्रतिवेदन वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक प्रतिवेदन की अनुमोदन पर विचार।

7. विद्यालय/आंगनबाड़ी/स्वास्थ्य केंद्रों का डाटा बैठक में 100 फीसदी आंगनबाड़ी केंद्रों के मोडलीकरण, विद्यालयों में बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।

8. डीएमएफटी के कार्यों यथा: योजना, तकनीकी, लेखा एवं अनुश्रवण को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने हेतु पीएमयू के पुनर्गठन पर विचार विमर्श।

9. कृषि: जिला अंतर्गत खनन प्रभावित क्षेत्र में आय में वृद्धि व कृषकों को बढ़ावा देने तथा हाथियों के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से ग्रामों में कार्यरत एफपीओ (किसान उत्पादक समूह) को मधु उत्पादन क्षेत्र में स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण एवं बॉक्स की आपूर्ति कार्य तथा पॉली हाउस निर्माण पर विचार विमर्श किया गया।

10. खनन प्रभावित क्षेत्रों के विस्थापितों (आर एंड आर कॉलोनी से बाहर) के हॉलिस्टिक विकास यथा सड़क, बिलजी, पानी आदि सुविधाओं को बहाल करने पर स्वीकृति प्रदान की गई।

11. खनन प्रभावित क्षेत्रों के बालक, बालिकाओं के शिक्षा के स्तर पर गुणात्मक सुधार हेतु कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के तर्ज पर आवासीय विद्यालय के निर्माण पर स्वीकृति प्रदान की गई।

इस बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री न्यूटन तिर्की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व मुखियागण मौजूद रहे।