हर्ष अजमेरा ने किया रास रंगीलो भव्य डांडिया नाइट का पोस्टर लॉन्चिंग

डांडिया नाइट हमारी संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का एक सशक्त माध्यम है : हर्ष अजमेरा 


हजारीबाग : शहर में सांस्कृतिक परंपराओं और उत्साह का संगम देखने को मिलेगा जब 25 सितंबर को होटल मयूरी में भव्य रास रंगीलो डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में इस बहुप्रतीक्षित आयोजन का पोस्टर रविवार को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के कार्यालय परिसर में पोस्टर लॉन्चिंग किया गया। पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर शहर के कई युवा साथी और आयोजक मंडली के सदस्य मौजूद रहे। आयोजक मंडली ने अंगवस्त्र भेंट कर हर्ष अजमेरा का स्वागत व अभिनंदन किया गया और कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। पोस्टर लॉन्चिंग के अवसर पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि डांडिया नाइट जैसे सांस्कृतिक आयोजन केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा से यह आयोजन अवश्य सफल और भव्य रूप से सम्पन्न होगा। यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवा शक्ति को संगठित करने और समाज में आपसी भाईचारे को प्रगाढ़ बनाने का भी अवसर है। उन्होंने आगे कहा कि हजारीबाग जैसे शहर में ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। रंगारंग प्रस्तुतियों और डांडिया की थाप पर जब सैकड़ों कदम एक साथ थिरकते हैं तो वहां केवल नृत्य नहीं होता, बल्कि संस्कृति, परंपरा और सामूहिक ऊर्जा का अद्भुत समागम होता है। हर्ष अजमेरा ने अंत में कहा कि वे स्वयं इस आयोजन में सम्मिलित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे और इसे ऐतिहासिक बनाने में हर संभव सहयोग देंगे।