स्टेशन क्लब में डांडिया बाग का तीसरा सीजन, भीड़ और उत्साह ने तोड़ा रिकॉर्ड


हजारीबाग : स्टेशन क्लब में 28 सितंबर को आयोजित डांडिया बाग सीजन 3 बेहद शानदार और सफल रहा। पूरे आयोजन में शहरवासियों का उत्साह देखने लायक था। रंगीन रोशनी और आकर्षक डीजे लाइट ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया। लोगों ने जमकर नृत्य किया और गरबा-डांडिया की धुनों पर खूब मस्ती की।

इस दौरान कोलकाता और रांची से आए डीजे आर्टिस्ट्स ने अपनी धुनों से ऐसा समां बांधा कि लोग देर रात तक थिरकते रहे। प्रतिभागियों और दर्शकों ने डीजे लाइट और साउंड सिस्टम की खास तारीफ की।

डांडिया बाग सीजन 3 में इस बार अन्य डांडिया आयोजनों की तुलना में काफी अधिक भीड़ उमड़ी। पूरे कार्यक्रम में परिवारों और युवाओं ने मिलकर एक दोस्ताना और पारिवारिक माहौल बनाया। महिलाएं और बच्चे भी रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे नजर आए, जिससे पूरा क्लब उत्सव के रंग में डूब गया।

आयोजकों ने बताया कि डांडिया बाग का तीसरा संस्करण उनकी उम्मीदों से बढ़कर सफल रहा और यह आयोजन आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप में किया जाएगा।

आयोजन कर्ता टीम : स्वीटी प्रसाद, राहुल कुमार, बादल राज, कौशिक राज, ओम प्रकाश पासवान, ज्योत्सना देवी, शिवेश कुमार, अभियान्श, सोनू, आदर्श, गुलशन, रोहित कुमार, कुंदन, सुदीप्तो, रितेश, राहुल रॉक्स।