कटकमदाग - सोमवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पंचायत बेस अवस्थित जितिया मेला मंडप मैदान में जितिया मेला समिति, बेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय जितिया मेले का विधिवत् शुरुआत हुआ। यहां गंझू समाज के देवता बाबा बान सिंह के समक्ष नुकीलेदार कांटी में बैठकर पाहन बालदेव गंझू सहित अन्य पाहन ने विधिवत् पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की जिसके बाद मेले का शुरुआत हुआ जो मंगलवार को देर रात तक चलेगा ।
इस मेले में विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के हजारीबाग जिले के सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, कटकमदाग भाजपा मंडल के सांसद प्रतिनिधि मिथलेश यादव सहित भाजपा नेता उदयभान नारायण सिंह, सदर विधायक पुत्र सहित कई भाजपा नेतागण शामिल हुए और मेले के आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाया। यहां पहुंचे अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से पारंपरिक नृत्य- संगीत के साथ फूल माला पहनाकर और माथे में मुकुट पहनाकर किया गया।
यहां बड़ी संख्या में उपस्थित माता-बहनों और भाइयों के साथ सांसद मनीष जायसवाल के सांसद प्रतिनिधियों और अन्य अतिथियों ने पूजन स्थल पहुंचकर माथा टेका और उनके संग ढोल, मांदर और नगाड़े की थाप पर यहां अखाड़ा में सजे मंच में हो रहे पारंपारिक झूमर नृत्य को देख खुद मांदर पर थाप लगाकर और अखाड़ा नृत्य करके मेले के आयोजन समिति का हौसलावर्द्धन किया। यह मेला पूर्व में एक दिवसीय होता था लेकिन पिछले दो साल से ही सांसद मनीष जायसवाल के अपील पर आयोजन समिति ने विस्तार करते हुए दो दिवसीय आयोजन किया है। पिछले साल से ही पहली बार सांसद मनीष जायसवाल के पहल से ही यहां मेले में झूला लगा है।
मौके पर हजारीबाग जिले के सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सांसद मनीष जायसवाल इस मेले के स्वरूप को विस्तार देने में हमेशा प्रयासरत रहे जिसका सकारात्मक परिणाम अब दिख रहा है। यहां तक आने का सड़क सुदृढ़ कराया। भविष्य में मेला स्थल का भूमि प्रतिवेदन तैयार करें तो सांसद मद से निश्चित रूप से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा की जितिया माताओं को अपने पुत्रों के प्रति प्रेम व समर्पण दर्शाने का अवसर देता है और जितिया के अवसर पर यहां वर्षों से इस मेला का आयोजन होता है। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि मांदर की थाप पर झारखंड की संस्कृति जवां होती है और इसका जीवंत स्वरूप बेस के इस जितिया मेला में दिखता है। जितिया मातृशक्ति के त्याग, तपस्या और उनके समर्पण का त्यौहार है। उन्होंने इस मेले को नशामुक्त बनाने के लिए समिति का आभार भी जताया और भविष्य में इसे ओर बेहतर करने का अपील किया। भाजपा नेता उदयभान नारायण सिंह ने कहा कि जितिया पर्व के महत्ता को प्रदर्शित करता यह जितिया मेला ऐतिहासिक है। पहली बार इस मेले में शामिल होकर अत्यंत हर्ष हुआ और झारखंडी पारंपरा को देख मन प्रसन्न हुआ। मौके पर इस मेला समिति के अध्यक्ष जगरनाथ साव, सचिव राहुल ऋषि, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष जादे गंझू, उपसचिव इंद्रदेव गंझू, उप कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, बेस मुखिया दीपक यादव, कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण राणा, राजेंद्र यादव, तिलेश्वर गंझू, महेंद्र भुइयां, प्रभु राणा, नागेश्वर गंझू, सद्दाम, अनिल, सुजीत, सुरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी विक्की गहलौत, धनेश्वर कुमार, परमेश्वर साव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।