हज़ारीबाग़ विधायक सेवा कार्यालय में हुआ निःशुल्क आँख जाँच शिविर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत हुआ आयोजन





हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा बुधवार को विधायक सेवा कार्यालय परिसर में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर निःशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अनेक लाभार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।

शिविर के सफल संचालन में डॉ. संजय सिंह जी और उनकी पूरी मेडिकल टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। टीम ने सुबह से ही शिविर में पहुँचे सैकड़ों लाभार्थियों की आँखों की जाँच की, जिनमें दृष्टि जांच, मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोगों की पहचान की गई। ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं तथा गंभीर मामलों को आगे के उपचार और सर्जरी के लिए रेफर किया गया। इसके साथ ही मेडिकल टीम ने उपस्थित लोगों को आँखों की नियमित जांच और देखभाल के महत्व के प्रति जागरूक भी किया। 

डाक्टर संजय सिहं ने कहा कि हमारी टीम ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया है। लोगों की भारी भागीदारी यह दर्शाती है कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज की सख्त आवश्यकता हैं। विधायक प्रदीप प्रसाद जी के प्रयास से यह आयोजन संभव हुआ और हमें संतोष है कि आज बड़ी संख्या में लोगों को समय पर जांच और परामर्श मिल सका। इस कार्यक्रम में राँची से डाक्टर कुणाल सिहं, आँपटोविजन अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, शैलेश कुमार ने महत्पूर्ण सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित यह शिविर वास्तव में सेवा का सच्चा उदाहरण है। विधायक प्रदीप प्रसाद जी लगातार जनता की समस्याओं और उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हैं। यह स्वास्थ्य शिविर आमजन को राहत देने के साथ-साथ सेवा भाव का उत्कृष्ट परिचायक है।

ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि, सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं बल्कि समाज की जड़ों तक सेवा पहुँचाना है। आज का यह शिविर इसी संकल्प का प्रतीक है। ऐसे प्रयासों से समाज के कमजोर तबके को सीधा लाभ मिलता है और जनकल्याण की भावना सशक्त होती है।

इस पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि, मेरा दृढ़ विश्वास है कि स्वस्थ दृष्टि ही स्वस्थ जीवन और समृद्ध परिवार का आधार है। यह शिविर उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो आर्थिक या अन्य कारणों से समय पर आँखों की जाँच नहीं करा पाते। सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व और सेवा का संकल्प है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता की दिशा में लाभ पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा। मैं इस शिविर को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों और विशेष रूप से डॉ. संजय सिंह एवं उनकी मेडिकल टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिहं, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश चन्द्रवंशी, हरिश श्रीवास्तव, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पांडेय, उपाध्यक्ष शिवपाल यादव, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, प्रकाश कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद सिंह, कौलेश्वर रजक, प्रमेश्वर यादव, रामअवतार शर्मा, रंजीत राम, बिरजू रवि, गोविन्द यादव, कटकमदाग उप प्रमुख विमल वर्मा, शशि ठाकुर, दीपक प्रजापति, बजरंगी ठाकुर, अनमोल साव, पप्पू यादव, पवन गिरि, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।