आस्था: हजारीबाग में बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की भव्य डोली यात्रा, 500 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल, जय माता दी के उद्घोष से गूंजा इलाका, ढाक की विशेष प्रस्तुति और फूलों की वर्षा बनी आकर्षण का केंद्र


हजारीबाग - शहर के सबसे चर्चित बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा रजत जयंती उत्सव के अवसर पर महासप्तमी की प्रातःकाल पूजा पंडाल से माता रानी की भव्य डोली यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत सुबह करीब 7 बजे हुई। सबसे आगे बंगाल से आए कलाकारों द्वारा ढाक की विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। महिलाएं पारंपरिक लाल-पीली साड़ियों में और पुरुष कुर्ता-पायजामा पहनकर जय माता दी के जयकारे लगाते हुए डोली यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने वापसी के क्रम में फूलों की वर्षा कर माता रानी का स्वागत किया। डोली यात्रा बड़ा बाजार पूजा पंडाल से निकलकर बड़ा बाजार चौक, बंशीलाल चौक होते हुए बुढ़वा महादेव तालाब पहुंची। यहां महा सप्तमी के आगमन की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से संपन्न हुई। बंगाल के आसनसोल से पधारें प्रसिद्ध पुजारी सुभाषित मुखर्जी एवं देवाशीष मुखर्जी के द्वारा पूजा अर्चना कराया जा रहा है।इसके बाद डोली पुनः पंडाल लौटी, जहां सप्तमी की पूजा विधिवत प्रारंभ हुई। दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच महा सप्तमी का महाभोग वितरित किया गया। वहीं संध्या काल में महाआरती का आयोजन हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। डोली यात्रा में 500 से भी अधिक महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। युवक-युवतियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।महासमिति के सदस्य कलश लेकर डोलीयात्रा में सम्मिलित हुए। रजत जयंती वर्ष को लेकर हर श्रद्धालु में एक अलग उमंग और उल्लास झलक रहा था।

महासमिति के सचिव दीपनारायण निषाद ने बताया कि हमारे लिए यह डोली यात्रा केवल परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के एकता और आस्था का प्रतीक है। इस वर्ष महासमिति की रजत जयंती पर 500 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति हमारे लिए गर्व का विषय है। महा सप्तमी की यह डोली यात्रा पूरे शहर को भक्तिमय वातावरण से भर देती है। मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीपनारायण निषाद, कोषाध्यक्ष बालगोविंद निषाद,ओम प्रकाश गुप्ता,दिलीप जायसवाल, शिवशंकर गुप्ता, शिवदीप सिंह, प्रदीप जैन, गुड्डन सोनकर, पवन खण्डेलवाल, प्रमोद खण्डेलवाल, राजेश सिन्हा, रितेश खण्डेलवाल,लखन निषाद,लक्ष्मण निषाद,दिलीप सोनी,मनोज गुप्ता, उपेन्द्र सिन्हा,उमेश यादव,आशुतोष चौधरी,रविन्द्र गुप्ता,विनोद गुप्ता,आदित्य कुमार, बादल,मोहित सोनी,अभय निषाद,सतीश गुप्ता,विकाश कुमार,संदीप कुमार,संजय यादव सहित कई लोग मौजूद रहें।