मारवाड़ी अग्रवाल समाज द्वारा रक्तदान शिविर 31 यूनिट रक्त संग्रह, रक्तदान शिविर में समाजबंधुओं की उत्साही भागीदारी, मानवता के प्रति दिया योगदान


हजारीबाग : अग्रसेन जयंती के पूर्व मारवाड़ी अग्रवाल समाज की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को अग्रसेन भवन प्रांगण में किया गया। इस शिविर में 31 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा और मानवता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। आयोजन में अग्रवाल युवा मंच के युवाओं की अहम भूमिका रही। शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समाज की ओर से प्रभारी के रूप में विनीत मुनका,अभिषेक मुनका सोनू, जॉनी अग्रवाल और नमित अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके मार्गदर्शन और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रक्तदान करने वालों में रवि अग्रवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, हैप्पी गर्ग, संगीत सोनल, कुशल मुनका, विवेक खेतान, मनोज अग्रवाल, अमन अग्रवाल, शुभम रामरायका,राहुल माहेश्वरी, राखी मुनका, रिशु अग्रवाल, पवन कुमार,ऋशव अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमित कुमार बुबना, रॉबिन अग्रवाल, रोहित कुमार, सौरव अग्रवाल और आशीष कुमार अग्रवाल सहित कई अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। इस अवसर पर समाज के मंत्री विनोद झुनझुनवाला ने कहा कि अग्रसेन महाराज के आदर्श हमें समाजहित और मानव सेवा की राह दिखाते हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इस आयोजन ने साबित कर दिया कि समाज के युवा सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं। वहीं जयंती संयोजक सीए विनीत अग्रवाल (चौधरी) ने कहा कि अग्रसेन जयंती से पूर्व आयोजित रक्तदान शिविर समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। जिस उत्साह से युवाओं और समाजबंधुओं ने रक्तदान में भाग लिया है, वह प्रेरणादायी है और आने वाले समय में भी हम इसी तरह सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे। मौके पर समाज के कई पदाधिकारी मुख्यरूप से उपस्थित रहे। जिसमें रूपचंद अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल,रमेश अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे। वही रक्तदान में विशेष सहयोग निर्मल जैन के द्वारा किया जा था। रक्तदान शिविर अग्रवाल यूवा मंच ने वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक चौधरी गोदल ने दिया।