इचाक में अवैध शराब निर्माण केन्द्र पर बड़ी कार्रवाई, 30 लीटर शराब जब्त


हजारीबाग – इचाक थाना अंतर्गत सयाल जंगल क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध महुआ चुलाई शराब निर्माण केन्द्रों पर छापामारी की। इस दौरान मौके से 30 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया गया, वहीं लगभग 1200 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यदि इतनी बड़ी मात्रा में जावा महुआ से शराब तैयार हो जाती, तो स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब की आपूर्ति होती, जिससे क्षेत्र में सामाजिक बुराई और बढ़ सकती थी।

छापामारी की भनक मिलते ही सभी अभियुक्त घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस और उत्पाद विभाग ने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इस अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद कृष्णा प्रजापति ने किया। छापामारी में उनके साथ प्रतिनियुक्त गृहरक्षक के जवान भी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर मौजूद शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।