हजारीबाग में स्टेशन क्लब पर 28 सितम्बर को डांडिया बाग सीजन 3 का भव्य आयोजन


हजारीबाग : शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर हजारीबाग शहर एक बार फिर रोशनी, संगीत और नृत्य की चमक में जगमगाने वाला है। स्टेशन क्लब में 28 सितम्बर को भव्य डांडिया बाग सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है।

आयोजकों के अनुसार, इस बार का आयोजन पिछले दो सीज़नों से भी अधिक भव्य और आकर्षक होगा। खास बात यह है कि कार्यक्रम में कोलकाता और रांची से नामचीन डीजे आर्टिस्ट शामिल होंगे, जो गरबा और डांडिया की धुनों पर सभी को थिरकने पर मजबूर करेंगे। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे लोग जब झंकारते डांडिया स्टिक के साथ कदमताल करेंगे, तो पूरा क्लब उत्सव के रंग में डूब जाएगा।

शहर में नवरात्र पर हर साल सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होते रहे हैं, लेकिन स्टेशन क्लब का डांडिया बाग अब अपनी अलग पहचान बना चुका है। आयोजक मंडल ने बताया कि सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को ड्रेस कोड और पारंपरिक पहनावे को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

डांडिया नाइट का यह तीसरा सीजन है और आयोजकों का मानना है कि इस बार की भीड़ और उत्साह पहले दोनों आयोजनों के रिकॉर्ड तोड़ देगा। परिवार, युवा और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण और मनोरंजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

The Dandiya Baag 3 आयोजन कर्ता टीम - Sweety Prashad, राहुल कुमार, बादल राज, कौशिक राज, ओम प्रकाश पासवान, ज्योत्सना देवी, शिवेश कुमार, अभियान्श, सोनू, आदर्श, गुलशन, रोहित कुमार, कुंदन, सुदीप्तो, रितेश, राहुल रॉक्स।