आगामी दुर्गा पूजा 2025 की तैयारी हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की बैठक संपन्न


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में आगामी दुर्गा पूजा 2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, सदर एवं बरही एसडीओ सहित सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें कि दुर्गा पंडाल मजबूत बनवाए जाएं एवं भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग और अग्निशमन विभाग से समय रहते आवश्यक समन्वय बनाना सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक पूजा पंडाल में पुरुष एवं महिला प्रवेश व निकासी के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। थर्माकोल एवं नायलॉन कपड़े का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। साथ ही प्रत्येक पंडाल में छोटे अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था आयोजकों के स्तर से सुनिश्चित करवाई जाएगी।

सभी पूजा पंडाल में साफ-सफाई, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आयोजकों द्वारा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। पूजा पंडालों के आसपास लगने वाले खाने-पीने के स्टालों सहित विभिन्न खाद्य दुकानों में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा नियमित जांच करवाई जाएगी। खराब गुणवत्ता के उत्पादों की सैंपलिंग कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

शहर में प्रभावी यातायात व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि यातायात सुगम व व्यवस्थित बना रहे। दुर्गा पूजा के अवसर पर भड़काऊ एवं अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा। अवैध शराब एवं अफीम जैसी नशाखोरी की रोकथाम के लिए उत्पाद विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

जबरन चंदा वसूली पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी अपने क्षेत्रों में आयोजकों को अवगत कराएंगे। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126 के तहत विधि व्यवस्था बनाए रखने व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। दशहरा के अवसर पर रावण दहन में बैरिकेडिंग और आवश्यक व्यवस्था संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। साइबर सेल के माध्यम से व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरा से पंडाल व आसपास की निगरानी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर बचाव व्यवस्था सहित आवश्यक उचित प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। सभी थाना प्रभारी एवं सीओ सतर्क एवं अलर्ट रहेंगे।

छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान देने तथा संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजे वाले आयोजकों के साथ आवश्यक बैठक कर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। मेला में लाइट व्यवस्था एवं नशाखोरी पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है। टैंकर और पंप सेट की व्यवस्था आयोजकों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

पूजा पंडाल आयोजकों को अनाउंसमेंट संबंधी कार्य व अन्य आवश्यक निर्देश अच्छी तरह से ब्रीफ कर का निर्देश दिया गया है। मेडिकल प्लान थाना स्तर पर चर्चा कर प्रभावी तरीके से तैयार करना है। सभी पूजा पंडालों पर थाना प्रभारी व सीओ संयुक्त रूप से विजिट कर व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सूचना संग्रह को व्यवस्थित रखने हेतु कड़ा प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।

अवैध शराब, अफीम जैसी नशाखोरी वस्तुएं जिले में नहीं आनी चाहिए, इसके लिए उत्पाद विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ताकि रात्रिकालीन सुरक्षा बेहतर बनी रहे। इसके अलावा, फूड सेफ्टी टीम द्वारा नियमित छापेमारी कर खराब क्वालिटी के उत्पादों की जांच व आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अग्निशमन विभाग से एडवाइजरी जारी कर पंडाल व आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करवाई जाएगी।

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिए गए दिशा-निर्देश सख्ती से पालन किए जाएं ताकि दुर्गा पूजा पर्व शांति, सौहार्द और व्यवस्था के साथ मनाया जा सके।