सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत रामगढ़ ग्रामीण मंडल में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल, कहा नमो एक मंच जहां से निखर रहा है खेल प्रतिभा, पेनाल्टी शूट में कुंदरु टीम 1-0 गोल से सिरका को हराकर चैंपियन बनी


कुजू - नमो फुटबॉल टूर्नामेंट एक ऐसा मंच हैं जहां से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों का खेल प्रतिभा निखर रहा है। साल 2016 से कुछ टीमों के साथ शुरू हुआ यह टूर्नामेंट वर्तमान समय में संभवत राज्य का सबसे बड़ा लोकप्रिय और ख्यातिपूर्ण फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर रह गया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का तीन प्रमुख उद्वेश्य है जिसमें क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रतिभा को मंच देना, युवा खिलाड़ियों को मैदान से जोड़ना और उन्हें नशामुक्त जीवन जीने को प्रेरित करना है। उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को बीआरएल फुटबॉल मैदान, रांची रोड, रामगढ़ में सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत आयोजित पांच दिवसीय नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत वर्तमान वर्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले के 22 स्थानों में आयोजित हो रहा है जिसमें 1500 टीमों के करीब 22,500 खिलाड़ी शामिल हो रहें। उन्होंने कहा कि दशहरा से पहले सांसद खेल महोत्सव का प्रथम चरण समाप्त हो जाएगा उसके बाद दुसरे चरण का आगाज होगा जिसमें कई खेलों के प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने रामगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु ग्रामीण व आयोजन समिति का  आभार व्यक्त किया।

यहां आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मुकाबले में सागर एफसी कुंदरु और सिरका चाणक्य टीम पहुंची। दोनों टीमों के फाइनल मुकाबले का सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फुटबॉल में किक मारकर और नशामुक्त जीवन का सामूहिक रूप से संकल्प दिलाकर आगाज कराया। फाइनल मुकाबले में सागर एफसी कुंदरु और सिरका चाणक्य टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन किया और दोनों टीमें बराबरी पर रही। जिसके पश्चात दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी शूटआउट हुआ जिसके जरिए सागर एफसी कुंदरु टीम 1-0 गोल से सिरका को हराकर चैंपियन बना। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 25 हजार रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और शानदार नमो मेडल एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और शानदार नमो मेडल भेंटकर सम्मानित किया गया ।

टूर्नामेंट समापन की मौके पर रहें एसआरयू सेल यूनिट, रांची रोड के जीएम प्रवीण कुमार गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा नेता राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल,  रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह,दिलीप सिंह, मनोज गिरी, भाजपा भाजपा नेता खिरोधर साहू, रंजन फौजी, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, अनिल मिश्रा, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के  सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, समिति सचिव सुनील साहू, उमेश प्रसाद, नरेश प्रसाद साहू, सुरेश प्रसाद, विक्रम सिंह राठौर, प्रिया करमाली, पार्वती देवी, रंजीत प्रसाद, बीरबल प्रसाद, दयंत कुमार, महेश चौधरी, उपेंद्र सिंह, मधु प्रसाद, राजेश करमाली, कुलदीप कुशवाहा, रूपा कुमारी, रेफरी मो हाशिम, मो इकबाल, सूर्या हांसदा, संजय कुमार समेत कई दर्शक शामिल रहे।