कटकमदाग - हजारीबाग जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को हजारीबाग-सिमरिया मार्ग पर सुल्ताना के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में कटकमदाग प्रखंड के अडरा गांव की 20 वर्षीय युवती निशु कुमारी की मौत हो गई। निशु कुमारी अपने भाई के साथ बाइक से हजारीबाग बाजार जा रही थी तभी एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में निशु और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत श्रीनिवास हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह निशु ने दम तोड़ दिया। निशु जीएम इंटर कॉलेज में स्नातक की छात्रा थीं। उनके भाई की हालत भी बेहद नाजुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।
निशु कुमारी अडरा निवासी श्री सारीज प्रजापति की पुत्री थीं और उनका ननिहाल बांका गांव में है। इस दुखद खबर से पूरे कटकमदाग रोड क्षेत्र के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता कविंद्र यादव और सुनील यादव ने सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को सूचित किया, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने घटना पर गहरा शोक जताया और ईश्वर से मृत आत्मा के शांति की कामना की साथ ही घायल भाई के जल्द स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख को सहने का अदम्य साहस प्रदान करने की कामना भी की ।
पुलिस ने दुर्घटनास्थल से पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद निशु के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दौरान अस्पताल में सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, भाजपा नेता कविंद्र यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, बालेश्वर प्रजापति, संतोष प्रजापति, विकास प्रजापति समेत कई ग्रामीण और परिजन मौजूद रहे।