हज़ारीबाग : महुआ शराब की भट्ठियों पर बड़ी कार्रवाई, 18000 किलो जावा महुआ विनष्ट, 1200 लीटर चुलाई शराब जब्त


हज़ारीबाग उत्पाद विभाग और गया मद्य निषेध विभाग की संयुक्त टीम ने चौपारण थाना क्षेत्र के भण्डार, परसातरी एवं आसपास के इलाकों में संचालित अवैध महुआ शराब की जलती भट्ठियों पर बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में अत्याधुनिक तकनीक, ड्रोन और ड्रम कटिंग मशीन का प्रयोग कर छापेमारी की गई।

गया जिले के गुरपा थाना अंतर्गत चोढ़ी और खैरा गांवों में भी संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध किन्वित जावा महुआ को नष्ट किया गया। टीम ने लगभग 18000 किलोग्राम किन्वयण योग्य जावा महुआ को विनष्ट करते हुए करीब 1200 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त किया।

उत्पाद विभाग ने संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर ली है, जिनमें सुभाष यादव, सहदेव यादव, दशरथ यादव, तौशोर, सुरेश यादव, आलम समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन और एंथोनी बागे, गया मद्य निषेध विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह तथा सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।