हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 16वां पड़ाव दारू प्रखंड के जिनगा में पहुंचा। इस अभियान के तहत जिनगा ग्राम पंचायत से 65 तीर्थयात्रियों का एक जत्था मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या के लिए रवाना हुआ । यह यात्रा 29 जून, 2025 को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के खपरियाँवा पंचायत से शुरू हुई थी। अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू, रामगढ़, बड़कागांव, बरही और हजारीबाग सदर विधानसभा के 15 अलग-अलग स्थानों से कुल 180 तीर्थयात्री इस महाअभियान का लाभ उठा चुके हैं ।
जिनगा शिवालय में पूजा-अर्चना के बाद सभी तीर्थयात्री ढोल-ताशे के साथ झुमरा बाजार होते हुए तिलैया शिव मंदिर प्रांगण पहुँचे। यहाँ सांसद मनीष जायसवाल की टीम ने यात्रियों को फलाहार और पीने का पानी दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के जाने-माने समाजसेवी और भाजपा नेता श्रद्धानंद सिंह मौजूद रहे। उन्होंने तीर्थयात्रियों का हौसला बढ़ाया और उनसे पैर छूकर आशीर्वाद लिया। श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल इस युग के श्रवण कुमार हैं, जो अपने क्षेत्र के जरूरतमंद बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में तीर्थयात्रा का विशेष महत्व है, और इस परंपरा को कायम रखने के लिए हर पांचवें दिन 65 तीर्थयात्रियों को यात्रा पर भेजा जा रहा है। उन्होंने सभी यात्रियों को 'जय श्री राम' कहकर विदा किया।
इस अवसर पर दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा,
सांसद प्रतिनिधि खोखा सिंह, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, बलदेव बाबू, जीवन मेहता, बीरेंद्र कुमार बीरू, मिथलेश यादव, कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, रेणुका कुमारी, रंजन चौधरी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, दीपक मेहता, मुनेश ठाकुर, अनेश्वर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, बंटी तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष रामनारायण कुशवाहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, महामंत्री इंद्रदेव कुशवाहा, मंत्री विनोद कुमार, विकास कुमार यादव, मोहन कुशवाहा, गणपत कुशवाहा संदीप कुमार ,सागर कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, मोहन साव, विशेषांक वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।