बड़कागांव में अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 लीटर महुआ शराब जब्त और 1600 किलो जावा महुआ विनष्ट


हजारीबाग - बड़कागांव थाना अंतर्गत बारकीटांड और इसको क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 120 लीटर अवैध रूप से तैयार की गई महुआ चुलाई शराब को जब्त किया। साथ ही 1600 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ आधारित शराब का कारोबार फैल रहा है, उसे रोकने के लिए अभियान तेज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से बड़कागांव और आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे इस तरह के अवैध कारोबार की जानकारी तुरंत थाना को दें, ताकि समाज में फैल रही इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।