आस्था : महाअष्टमी की संधि बलि में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़, बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति पंडाल में 108 दीप प्रज्ज्वलित कर हुई भव्य आरती


हजारीबाग - नवरात्र की महाअष्टमी के अवसर पर हजारीबाग शहर पूरी तरह भक्ति और आस्था में सराबोर दिखा। बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल में मंगलवार को संधि बलि का पूजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 1:45 बजे संधि बलि प्रारंभ हुई। इस अवसर पर सबसे पहले माता रानी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत परंपरा अनुसार भतुआ की बली अर्पित की गई। जिसके बाद ईख, डाब की बलि दिया गया। जिससे पूर्व महासमिति के सचिव दीप नारायण निषाद,कोर कमेटी सदस्य व कई पदाधिकारी ने एक साथ 108 दीप प्रज्ज्वलित कर माता रानी की महाआरती की। इस दौरान पंडाल परिसर जय माता दी के उद्घोष से गूंज उठा और भक्तिभाव का अद्भुत वातावरण निर्मित हुआ।पूजा-अर्चना में महिलाओं की विशेष भागीदारी देखने को मिली। बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने एक साथ पूजा-अर्चना कर माता रानी से परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। महासमिति द्वारा पूजा-अर्चना के लिए आमंत्रित बंगाल के दो विद्वान पुजारियों के सानिध्य में संपन्न कराई गई। वहीं शाम 7 बजे से आयोजित महाआरती में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान कोलकाता से आए ढाक वादकों की लयबद्ध धुनों ने पूरे माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया। पूजा के उपरांत पंडाल परिसर में समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा भी पहुंचीं। महासमिति के सचिव एवं पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। पंडाल का अवलोकन करने के बाद शिप्रा सिन्हा ने महासमिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंडाल बेहद भव्य और आकर्षक है। उन्होंने महासमिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके सामूहिक प्रयास की सराहना की। महाअष्टमी की संधि बलि का यह अवसर श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय रहा। भक्ति, आस्था और परंपरा का ऐसा संगम देखने के लिए शहरवासी देर तक पंडाल परिसर में मौजूद रहे। मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता, बाल गोविंद निषाद,शिव शंकर गुप्ता,पवन खण्डेलवाल,लखन निषाद,प्रमोद खण्डेलवाल,संजय यादव,रितेश खण्डेलवाल, आशुतोष चौधरी,आदित्य कुमार,सचिन केसरी,विनोद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहें।