झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन (JHAROTEF) की जिला इकाई हजारीबाग की ओर से रविवार को हिन्दू +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में कर्मचारी शक्ति समागम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।समागम में जिले भर से बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी जुटे। इस दौरान संगठन की ओर से 11 सूत्री मांगों को सामने रखा गया, जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करना और शिशु शिक्षण भत्ता पुनः लागू करना शामिल रहा।अपने संबोधन में मुन्ना सिंह ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं। उनकी मांगों को लेकर अपने प्रदेश प्रभारी के राजू जी व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के समक्ष रखेंगे।उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हमेशा से कर्मचारियों और शिक्षकों की समस्याओं को आवाज़ देती रही है और आगे भी उनके हक़ की लड़ाई में मजबूती से खड़ी रहेगी।
उनके वक्तव्य से उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ। जबकि समागम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पिछड़ा आयोग (OBC) के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि अधिकारों की लड़ाई तभी सफल हो सकती है जब कर्मचारी और शिक्षक एकजुट होकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुँचाएं।इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया, JHAROTEF के महासचिव उज्जवल तिवारी, JHAROTEF महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुधा शर्मा जी उपस्थित थी।
