शनिवार 30 अगस्त की शाम हजारीबाग शहर हंसी और खुशियों से भर गया। मटवारी स्थित पेपर एंड सॉल्ट रेस्टोरेंट में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक लाफिंग क्लब का शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्टैंड अप कॉमेडी से हुई। इस दौरान कलाकार माणिक चक्रवर्ती, मनोज पांडेय, दीपक झा, आकाश, शशिकांत और गुलशन ने अपने-अपने अंदाज में लोगों को खूब हंसाया। सभी कलाकारों की मजेदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर हजारीबाग के जाने-पहचाने लोग, यूट्यूब और आर्टिस्ट मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को मजेदार और सफल बताया। आयोजनकर्ता अभिषेक नंदी ने कहा कि जिस तरह बड़े शहरों में कॉमेडी शो आयोजित होते हैं, वैसे ही अब हजारीबाग में भी लोग ऐसे शानदार कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।
कॉमेडी के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि माणिक चक्रवर्ती को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि हजारीबाग में ऐसा शानदार स्टैंड अप कॉमेडी कार्यक्रम आयोजित करना गर्व की बात है। इसके अलावा अन्य कलाकारों मनोज पांडेय, दीपक झा, आकाश, शशिकांत और गुलशन को भी सम्मानित किया गया। पेपर एंड सॉल्ट के ओनर की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन दिया गया।
पूरे कार्यक्रम का माहौल हंसी और खुशियों से सराबोर रहा। खाने-पीने की बेहतरीन सुविधा भी उपलब्ध थी, जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया। अंत में रात 9 बजे विनि विशाल शॉ के ईडीएम म्यूजिक बीट्स पर पूरा हॉल झूम उठा। कलाकार और दर्शक सभी थिरकते हुए नजर आए और कार्यक्रम का समापन धमाकेदार अंदाज में हुआ।
