आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय "डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब" प्रशिक्षण संपन्न


हजारीबाग जिले के प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान, जबरा रोड, कोर्रा में तीन दिवसीय "डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब" के तहत आयोजित प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आयोजित किया गया था।

प्रशिक्षण के समापन दिवस पर जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की प्रतिनिधि श्रीमती नमिता कौशिक का आगमन हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को इस अभियान के उद्देश्य एवं अपेक्षित परिणामों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आदि कर्मयोगी अभियान हजारीबाग जिले में सफलतापूर्वक लागू होगा और ग्रामों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर बताया गया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद अब आगामी 9 सितम्बर 2025 को जिले के सभी प्रखंडों में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। इनमें जिले के 76 लक्षित ग्रामों से 5-5 विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात विलेज एक्शन प्लान तैयार कर गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विभागों जैसे—प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के MOIC, समाज कल्याण विभाग की CDPO, लेडी सुपरवाइजर, पीएचईडी विभाग के ब्लॉक वॉश कोऑर्डिनेटर, वन विभाग एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्री मनीष कुमार, जिला समन्वयक, पीएचईडी विभाग,श्री सोनू मेहता, परियोजना अर्थशास्त्री, मनरेगा,डॉ. एस.के. रंजन, जिला लेप्रोसी ऑफिसर,श्री श्याम कुमार, वन विभाग,श्री नीरज पंडित एवं श्री जयप्रकाश किशन ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया।