प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित, बैठक में उप प्रमुख अमेरिका महतो ने उठाए कई सवाल

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट


केरेडारी: प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की  समीक्षा बैठक 29 अगस्त को प्रखंड सभागार भवन में आयोजित की गई! बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने किया! बैठक केरेडारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पंचायत समिति सचिव विवेक कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई! बैठक में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी शामिल हुए! बैठक में बारी बारी से क्षेत्र की समस्याओं को पंचायत समिति सदस्यों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मियों के समक्ष रखा! जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने संज्ञान में लेते हुए निदान करने की बात कही! वहीं उप प्रमुख अमेरिका महतो   द्वारा निम्न बातों को रखा गया! उन्होंने कहा कि 

बहुत दुख की बातों से कहना पड़ा कि पंचायत समिति की समीक्षा बैठक पिछले वर्ष 30,7 2024 में आयोजित किया गया था! और आज 13 माह बाद किया 29,8,2025 को दोबारा रखा जा रहा है!जबकि हर माह बैठक करना अनिवार्य है! शिक्षा विभाग पर उप प्रमुख ने कहा कि विद्यालय में पठन पठान का  कार्य समय से नहीं किया जाता है!

शिक्षक रूटिंग के अनुसार से समय पर क्लास रुम में नहीं पहुंचते है!

कुछ ऐसे भी शिक्षक है जो केरेडारी चौक से बच्चे के अल्पाहार फल या अंडा लेते जाते दिखते है जो विद्यालय में  प्रबन्धन समिति सक्रिय नहीं है! वैसे समिति को भंग कर नए समिति का गठन किया जाय!

बच्चे को पंक्ति वार बैठाकर भोजन नहीं खिलाया जाता है!

सभी शिक्षक बच्चे को  ईमानदारी पूर्वक शिक्षा दे!

विकाश राशि को सत उपयोग करे कॉलम पूरा न करे!

 स्वास्थ व्यवस्था पर कहा कि हॉस्पिटल में कर्मी रहते हुवे भी कार्य करने में आना कानी करते है अधिकतर हॉस्पिटल में आए हुवे मरीज को रेफर किया जाता है दावा रहने पर भी दावा नहीं दिया जाता है!

एक्सरे मशीन दो वर्षों से रहते हुवे भी आज तक एक्सरे मशीन को चालू नहीं है ! उसको चालू किया जाय!

मरेगा  पर कहा कि मनरेगा से जो भी योजना किया जाता है वह योजना की जानकारी पंचायत समिति को नहीं दिया जाता है! भेंड़र के माध्यम से जो मैटीरियल का राशि  लाभुक को दिया जाता है वह राशि अपना मन मानी तरीके से काट कर दिया जाता है! बैंकिंग व्यवस्था पर कहा कि कहा गया कि जितना जायदा हो सके केसीसी और मुद्रा लोन लाभुक को दिया जाय जिस से  अधिक से लाभुक को लाभ हो!

अंचल में मोटेशन ऑनलाइन रशीद शुद्धिकरण भूमि प्रतिवेदन में लाभुक परेशान न हो कार्य समय से किया जाय!अंचल अधिकारी /थाना प्रभारी  से केरेडारी के ट्रेक्टर मालिक परेशान है इन्हें राहत देने की बात कही गई!

खाद्य आपूर्ति में आए दिन सूचना प्राप्त है कुछ डीलर द्वारा  कार्डधारियों का दो माह का राशन  गबन कर दिया गया है इस पर जांच कर उचित करवाए किया जाय!

 पशुपालन विभाग के बारे में कहा कि गांव में अभी देखा जा रहा की जानवर को पैर फूल जा रहा ओर जख्म बन जा रहा लेकिन केरेडारी पशुपालन के तरफ से कोई राहत की दवाई की सुविधा नहीं दिया जा रहा है!

प्रखंड विकास  पदाधिकारी से  कहा गया कि मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र हर पंचायत भवन से जितना जल्दी हो सके निर्गत किया जाए जिस से जनता को परेशानी न हो!

तथा हर माह पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की जाय! बैठक में प्रमुख सुनीता देवी उप प्रमुख अमेरिका महतो बीडीओ विवेक कुमार बीपीओ सुमन शर्मा समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे!