आदि कर्मयोगी अभियान के तहत हजारीबाग में तीन दिवसीय "डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब" प्रशिक्षण का शुभारंभ


आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत हजारीबाग जिले के प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान, जबरा रोड, कोर्रा में तीन दिवसीय “डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब” प्रशिक्षण का शुभारंभ आज उपविकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद एवं जिला कल्याण पदाधिकारी श्री मुरली महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह प्रशिक्षण 28 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक चलेगा।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रत्येक प्रखंड से लाइन विभागों के पाँच-पाँच प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ये प्रतिभागी अपने-अपने प्रखंडों में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन करेंगे जिसकी अध्यक्षता संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत हजारीबाग जिले के 14 प्रखंडों के 76 आदिम जनजाति बहुल ग्रामों के समग्र विकास के लिए सभी लाइन विभागों के अभिसरण से कार्य किया जाना है। इस दिशा में पूर्व में एकदिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भी आयोजन किया जा चुका है जिसमें सभी विभागों को अभियान से अवगत कराया गया था।

प्रशिक्षण कार्य को संचालित करने हेतु राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स की टीम कार्यरत है। इनमें मुख्य रूप से श्री मनीष कुमार (जिला समन्वयक, पीएचइडी विभाग), श्री सोनू मेहता (परियोजना अर्थशास्त्री, मनरेगा), डॉ. एस.के. रंजन (जिला लेप्रोसी ऑफिसर), श्री श्याम कुमार (वन विभाग), श्री नीरज पंडित तथा श्री जयप्रकाश किशन शामिल हैं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण ग्राम स्तर तक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं आदिम जनजातीय समुदायों के समग्र उत्थान की दिशा में एक सशक्त कदम है।