एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में फाइलेरिया रोग हेतु निःशुल्क दवा वितरण शिविर


हजारीबाग - एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एस.बी.एम.सी.एच. हजारीबाग के सहयोग से हाथी पैर (फाइलेरिया) बीमारी की रोकथाम और उपचार हेतु निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्देश्य आमजन को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के उपाय, समय पर उपचार और रोग की संपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित मच्छरों के माध्यम से फैलता है। यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर के अंगों को प्रभावित करती है और समय पर इलाज न कराने पर असाध्य हो जाती है। प्रारंभिक अवस्था में उचित दवा और परामर्श लेने से यह पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। इसलिए इस रोग से बचाव के लिए जनजागरूकता और दवा का समय पर सेवन बेहद आवश्यक है। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि यह शिविर आमजन को हाथी पैर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव एवं उपचार की जानकारी देने और दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस पहल का लाभ उठाएँ और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएँ।