खेल दिवस के अवसर पर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा विभाग अंतर्गत संचालित खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेलकूद कार्यालय, हजारीबाग द्वारा हॉकी टूर्नामेंट का सफल आयोजन सेंट कोलंबस कॉलेज के पास स्थित नए स्टेडियम में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके पश्चात् टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
इस टूर्नामेंट में जिलेभर से 10 बालक टीम, 7 बालिका टीम एवं 3 प्रशिक्षण केन्द्र टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखने योग्य रहा।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : बालक वर्ग : इलेवन टीम विजेता रही, जबकि डे बोर्डिंग ट्रेनिंग सेंटर उपविजेता घोषित हुआ।
बालिका वर्ग : पतरातू टीम ने विजेता का खिताब जीता, वहीं डे बोर्डिंग गर्ल्स ट्रेनिंग सेंटर उपविजेता रही।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार, हॉकी कोच श्री कोलेश्वर गोपे, श्री संदीप खलखो, श्री कुंदन कुजूर एवं खेल समन्वयक श्री सरोज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन एवं खेल योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपनी निष्ठा और अनुशासन से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा – हॉकी केवल खेल नहीं, यह अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की पहचान है।
