
हजारीबाग : अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य हलवाई पंचायत के तत्वावधान में पूज्य संत शिरोमणि कुल देवता बाबा गणिनाथ गोविंद का 37वां वार्षिक जयंती समारोह सह पूजनोत्सव पैराडाइज रिसोर्ट में शनिवार को बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति रही और पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का संचार दिखाई दिया। समारोह की शुरुआत बाबा गणिनाथ गोविंद की विधिवत पूजा-अर्चना, झंडोत्तोलन एवं अभ्युदभगान कार्यक्रम के साथ की गई। पूजा के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर बाबा के जयकारे लगाते रहे। समाज के गणमान्य लोगों ने बाबा गणिनाथ के आदर्शों, जीवन दर्शन और समाज सुधार के संदेशों को उपस्थित जनसमूह के बीच रखा। बाबा गणिनाथ ने समाज में सद्भाव, सेवा और सत्यनिष्ठा का संदेश दिया, जिसे आत्मसात कर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ना ही उनके प्रति सच्ची आराधना है। उपस्थित लोगों ने बाबा के आदर्शों को जीवन में उतारने और सामाजिक एकता एवं भाईचारे को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। समारोह के दूसरे चरण में समाज के वरिष्ठजनों, महिला-पुरुषों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा। बच्चों ने भी इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता और कुर्सी दौड़ जैसे आयोजनों में समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत बाबा गणिनाथ की जीवन-गाथा रही, जिसने सभी का मन मोह लिया और पूरे माहौल को भक्तिमय एवं प्रेरणादायी बना दिया। इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए समाज की ओर से पूजा समिति का गठन किया गया था। इसमें अध्यक्ष कुलदीप कृष्णा,सचिव अमित कुमार गुप्ता, उप-कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया और प्रवक्ता राजेश कुमार गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही। समिति की कार्यकारिणी में संगम मद्धेशिया, विकास गुप्ता, नीरज गुप्ता, अमन गुप्ता, संजीव गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य भी शामिल थे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया। समारोह में समाज के संरक्षक कृष्ण गुपा6ने कहा कि बाबा गणिनाथ केवल हमारे कुल देवता ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणा पुंज हैं, जिन्होंने हमें ईमानदारी, सेवा और भाईचारे का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षा और उनके आदर्श हर पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं। वहीं उप-कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए बाबा गणिनाथ के संदेशों को आत्मसात करना बहुत आवश्यक है। हमें उनके आदर्शों के अनुरूप सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर समाज के प्रभारी सचिव रणधीर गुप्ता, उपाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता, उप-कोषाध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता, विशेष संयोजक महेश प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, उदय शंकर गुप्ता, दीपक लाल, आनंद गुप्ता, संजीव गुप्ता, प्रीति गुप्ता, महिला मंडल की अध्यक्ष रीना किशोर, उपाध्यक्ष इंदु देवी, सचिव किरण गुप्ता, उप सचिव आरती गुप्ता, कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, उप-कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता, प्रवक्ता मंजू गुप्ता, शीला गुप्ता, रीता गुप्ता, पुष्पा देवी, सिद्धांत मद्धेशिया सहित कई पदाधिकारी और समाजबंधु मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्यता प्रदान की। पूरे दिन चलने वाले इस जयंती समारोह में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम दिखाई दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया और यह संकल्प लिया गया कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और भी भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।