हजारीबाग में थल सेना भवन की तर्ज पर बनेगा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल, डिज़्नीलैंड मेला भी होगा आकर्षण


हजारीबाग शहर के मटवारी में इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन बेहद खास होने वाला है। शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति की ओर से तैयार किए जा रहे इस भव्य पंडाल की थीम दिल्ली स्थित थल सेना भवन पर आधारित होगी। पंडाल का निर्माण कार्य जोर-शोर से शुरू हो चुका है और इसका स्वरूप देखने योग्य होगा।

निर्माण कार्य मिलन लाइट के द्वारा किया जा रहा है। समिति ने बताया कि पंडाल निर्माण पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पंडाल की चौड़ाई 140 फीट और ऊँचाई 80 फीट होगी, जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। वहीं दुर्गा प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध कलाकार अनिल परजात्य कर रहे हैं, जिनकी कला हमेशा लोगों का ध्यान खींचती रही है।

समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार का दुर्गा पूजा आयोजन केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें सांस्कृतिक और मनोरंजन का रंग भी जुड़ जाएगा। इसी क्रम में शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति की ओर से मटवारी गांधी मैदान में डिज़्नीलैंड मेला का भी आयोजन किया जा रहा है।

यह मेला 8 सितंबर 2025 से शुरू होगा और पूरे पूजा पर्व के दौरान बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजन का बेहतरीन साधन बनेगा। मेले में झूला, विभिन्न प्रकार के खेल, खाने-पीने के स्टॉल लगाई जाएंगी। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक हर कोई इस मेले में आनंद ले सकेगा।

इस आयोजन को लेकर पूरे मटवारी इलाके में अभी से उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थल सेना भवन जैसा भव्य पंडाल और डिज़्नीलैंड मेला हजारीबाग की पहचान को और खास बनाएगा। समिति को विश्वास है कि इस वर्ष हजारीबाग आने वाले लोग पूजा और मेले का अनुभव जीवनभर याद रखेंगे।

इस संबंध में जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी शानू गोस्वामी ने दी।