केदला 9 नंबर चौक पर गणेश पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल, फीता काटकर किया पंडाल का उद्घाटन और गणपति की प्रतिमा का खोला पट, कोयलांचल विविधता में एकता को करता है प्रदर्शित, गणेश पूजनोत्सव है इसका प्रतीक


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मांडू प्रखंड के घाटो स्थित भाजपा मंडल के केदला 9 नंबर चौक पर श्री गणेश मंदिर में गणेश पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार को मंदिर परिसर को बेहद आकर्षक पंडाल और मनमोहक विद्युत सज्जा से सजाया गया है।

इस पूजा महोत्सव में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भक्तिभाव के साथ विधिवत फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने भगवान गणेश का पूजन और अर्चन किया और गणपति की प्रतिमा का पट खोला। पट खुलते ही 'गणपति बप्पा मोरिया' के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर  स्थानीय पूजन समिति ने सांसद मनीष जायसवाल सहित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, फूलों की माला और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया।

सांसद मनीष जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि सनातन धर्म में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजनीय माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव भारतीय प्राचीन संस्कृति और सभ्यता में एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने यह भी बताया कि कोयलांचल की इस धरती पर विविधता में एकता का सुंदर उदाहरण देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि इस गणेश मंदिर में पूजा की शुरुआत छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं ने की थी, जो अब इस क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है और यह प्रथा निरंतर जारी है।

मौके पर विशेषरूप से टाटा, घाटो के प्रमुख अधिकारी राजेश कुमार, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, घाटो के सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ जिला भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर करमाली, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, केदला मध्य पंचायत की मुखिया पूजा देवी, केदला दक्षिणी पंचायत की मुखिया अनीता देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता खुशीलाल महतो, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, बलराम महतो, पंकज शाह, रणधीर सिंह, स्थानीय पूजा समिति के अध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद, सचिव रामकुमार मेहता, उपसचिव रविकांत चौधरी, कोषाध्यक्ष संतोष कर्ष, उपकोषाध्यक्ष प्यारे कुमार राणा, गोविंद रजवार, संजय किस्कू, बासुदेव किस्कू, मुकेश रजवार, विजय गंझू, रोहित कुमार, तालो सोरेन, राज सोरेन, विनय मरांडी, महादेव महतो, राजेश रजवार, विनोद ठाकुर, पूजा समिति के कार्यकारणी सदस्य पारस राम, कमल महतो, धनवार महतो, मुकेश कुमार, जगदीश कुमार, सुखराम कुमार, वेदराम कुमार, गणेश राम, विनोद कर्ष, गौतम कुमार, सुखलाल महतो, कृष्णा यादव, मोली यादव सहित सैकड़ों स्थानीय महिला- पुरुष मौजूद रहें ।

सांसद मनीष जायसवाल का मांडू विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर हुआ भव्य स्वागत - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल का जनता के साथ जुड़ाव हमेशा गहरा रहा है और उनके क्षेत्र में आने की खबर से लोगों में उत्साह की लहर दौड़ जाती है। बुधवार को इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब वे मांडू विधानसभा क्षेत्र के घाटो मंडल पहुंचे ।

सांसद के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए जगह-जगह इकट्ठा हुए। घाटो जाते समय बंजी चौक, भेलगढ़ा (घाटोटांड़) और केदला 9 नंबर चौक पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया।

जनता के इस स्नेहपूर्ण अभिनंदन से सांसद मनीष जायसवाल भी अभिभूत दिखे। उन्होंने बड़े ही विनम्रता के साथ लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।