सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट सदर प्रखण्ड में आज 31 अगस्त 2025 दिन रविवार एवं समय 10 बजे से ओरिया फुटबॉल ग्राउंड से भव्य एवं ऐतिहासिक शुभारंभ होगा। बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल सहित कई अतिथिगण शामिल होंगे। इसमें लगभग 90 टीमें शामिल होंगे। अतिथियों को धवैया स्कूल की बालिकाओं द्वारा अतिथि वंदन एवं नगाड़ा के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा। मशाल प्रज्ज्वलित के साथ मार्च पास्ट खिलाडियों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया जाएगा। साथ ही सांसद मनीष जायसवाल के सहयोगी सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि स्व. बिजय कुमार के स्मृतियों को याद कर उन्हें विशेष सम्मान दिया जाएगा। आतिशबाजी से संपूर्ण मैदान परिसर गुंजयमान होगा। हजारीबाग रिटायर्ड इलेवन बनाम ओरिया रिटायर्ड इलेवन के बीच शुभारंभ मैच खेला जाएगा। टुर्नामेंट के संचालन समिति ने सदर प्रखण्ड के जनप्रतिनिधि, प्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारीगण, देवतुल्य कार्यकर्ताओ के साथ खेल प्रेमी, फुटबॉल खिलाडियों एवं क्षेत्रवासियों को भव्य एवं ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आमंत्रित किया है।