एचज़ेडबी आरोग्यम कुणाल महिला एवं शिशु अस्पताल में बैलेंस न्यूट्री किड्स कार्निवल 2 का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का मिला संदेश

बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य हेतु इस तरह के आयोजन हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं : हर्ष अजमेरा 

आरोग्यम कुणाल अस्पताल न सिर्फ उपचार का केंद्र है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का संकल्प भी है : जया सिंह 


हजारीबाग - बच्चों में संतुलित आहार, स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एचज़ेडबी आरोग्यम कुणाल महिला एवं शिशु अस्पताल में  बैलेंस बाइट नेक्स्ट प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बैलेंस न्यूट्री किड्स कार्निवल 2 का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में पौष्टिक व्यंजन तैयार कर सबका मन मोह लिया। हेल्दी प्लेट चैलेंज में बच्चों ने संतुलित आहार की महत्ता को अपने अंदाज़ में प्रस्तुत किया। वहीं मैं स्वस्थ और फिट हूँ विषय पर आयोजित रैंप शो में बच्चों ने आत्मविश्वास से मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा उनके स्वास्थ्य मानकों की जानकारी परिवारजनों को उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम में बतौर अतिथि  प्रीति जैन उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अस्पताल की प्रशासक  जया सिंह भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा आरोग्यम कुणाल महिला एवं शिशु अस्पताल का प्रयास सदैव यही रहा है कि माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इस प्रकार का आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि बच्चों को जीवनभर के लिए पोषण, फिटनेस और स्वास्थ्य का महत्व सिखाने का एक माध्यम है। हमें प्रसन्नता है कि अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि प्रीति जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। साथ ही, ये उन्हें जीवनभर के लिए स्वास्थ्य और पोषण का सही संदेश देते हैं। भविष्य की स्वस्थ पीढ़ी के लिए इस तरह की पहल अत्यंत आवश्यक है। अस्पताल प्रशासक जया सिंह ने कहा कि आरोग्यम कुणाल अस्पताल सदैव मातृ और शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देता आया है। इस कार्निवल ने बच्चों और उनके अभिभावकों में स्वस्थ खानपान और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का प्रेरक संदेश दिया है।कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को विशेष उपहार भी प्रदान किए गए। बच्चों और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।मौके पर नव्या जैन,नंदनी जैन,पराश्री जैन,आयात मुस्तफा,जैद रज़ा,दिव्या सोनी,उत्कर्ष विवान,साबित कुमारी, अन्वी चौहान,अभिमन्यु केशरी सहित कई बच्चे शामिल रहें।