रामा कृष्णा आईएएस एकेडमी ने ग्रैंड सक्सेस मीट का आयोजन कर 26 सफल छात्रों को किया सम्मानित


हजारीबाग - अपने उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था और शानदार परिणामों के लिए मशहूर रामा कृष्णा आईएएस एकेडमी ने गुरुवार को  द पैराडाइस रिसोर्ट सभागार में एक भव्य ग्रैंड सक्सेस मीट का आयोजन किया। इस समारोह में 11वीं से 13वीं जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) परीक्षा में सफल हुए संस्थान के सभी 26 छात्रों की प्रतिभा को सम्मानित किया गया।

समारोह में पुलिस अधिकारी सतीश पाठक (डीएसपी), राहुल कुमार (प्रोबेशन ऑफिसर), शिवेश्वर कुमार (प्रोबेशन ऑफिसर), डॉ. सुबोध सिंह शिवगीत (शिक्षक, विभावि), डॉ. बी.एन. ओहदार (शिक्षक) और रंजन चौधरी (हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रभारी) जैसे कई गणमान्य व्यक्ति अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक विभात शांडिल्य ने की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है कि हम एक साथ झारखंड के 26 अधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं। यह हमारी बेहतरीन शिक्षा और मार्गदर्शन का प्रमाण है, जिसके लिए हमारा संस्थान पूरे झारखंड में जाना जाता है।

अतिथि डीएसपी सतीश पाठक ने संस्थान की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि हजारीबाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि इस संस्थान से इतने सारे छात्रों ने सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब ये सभी छात्र राज्य के विकास के ध्वजवाहक बनेंगे। प्रोबेशन ऑफिसर राहुल कुमार ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के साथ ही आम जनता की समस्याओं के समाधान और समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। वहीं प्रोबेशन ऑफिसर शिवेश्वर कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान ने कई गरीब परिवारों में खुशी की नई ज्योत जलाई है।

जाने-माने खोरठा शिक्षाविद और संस्थान में खोरठा भाषा के शिक्षक डॉ. बी.एन. ओहदार ने कहा कि संस्थान लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और सफल छात्र अब राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने निदेशक विभात शांडिल्य के नेतृत्व में सिविल सेवा परीक्षा की अद्वितीय तैयारी के लिए संस्थान की प्रशंसा की साथ ही जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों से गुजारिश करते हुए कहा कि आप अपने करियर में सफल हुए हैं अब इसे संजोकर अपने जीवन में भी उतारिए। एक अच्छे अधिकारी के रूप में खुद को समझ में स्थापित करते हुए अपने अंदर इंसानियत को हमेशा जिंदा जरूर रखें।

इस अवसर पर सभी सफल छात्रों ने संस्थान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निदेशक विभात सर और सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण ही वे इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं। समारोह में कई सफल छात्रों के परिजन भी उपस्थित थे, जिनकी आंखों में अपने बच्चों की सफलता देख खुशी के आंसू छलक आए। कुछ छात्रों ने बताया कि इस सफलता के लिए उन्हें कड़ी मेहनत और विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा ।

कार्यक्रम का संचालन अग्नेश, नेहा और अमित कु. गुप्ता ने किया, जबकि स्वागत भाषण सैबल बोस ने दिया। इस अवसर पर संस्थान के कई शिक्षक, सहयोगी स्टाफ और सैकड़ों विद्यार्थी भी उपस्थित थे ।