चुरचू - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित किए जा रहें सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रखंड वार आयोजन से पूरे क्षेत्र में फुटबॉल क्रांति आ गई है। हर मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की गूंज सुनाई और दिखाई दे रही है। बीते 15 जुलाई 2025 को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड से शुरू हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का 09 वां नमो फुटबॉल टूर्नामेंट मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुरचू प्रखंड स्थित हेंदेगढ़ा पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय, कारुखाप मैदान में संपन्न हुआ। अबतक करीब इस टूर्नामेंट में करीब क्षेत्र के 600 टीमों के 9000 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट के 10वां टूर्नामेंट बुधवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी फार्म हाउस मैदान में और 11वां टूर्नामेंट बरही विधानसभा क्षेत्र के चंदवारा प्रखंड स्थित थाम खेल मैदान में विधिवत् शुरुआत होगा ।
सांसद खेल महोत्सव 2025 के नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, चुरचू प्रखंड का फाइनल मुकाबला कशियाडीह एफसी टीम बनाम सत्यम क्लब चरही टीम के बीच हुआ। दोनों टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। फाइनल मैच के प्रथम पाली में ही कशियाडीह एफसी ने सत्यम क्लब चरही को दनादन दो गोल दागे और फ़िर द्वितीय पाली में पुनः शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए कशियाडीह एफसी टीम ने दो ओर गोल दागते हुए 4-0 गोल से
सत्यम क्लब चरही को पराजित कर कशियाडीह एफसी टीम ने इस टूर्नामेंट के खिताब में अपना कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट में चुरचू प्रखंड क्षेत्र के कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था ।
यहां फाइनल मुकाबला में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए और टूर्नामेंट के आयोजकों के साथ खिलाड़ी और दर्शकों का हौसला बढ़ाया। यहां पहुंचने पर सांसद मनीष जायसवाल का स्थानीय नमो आयोजन समिति द्वारा पारंपरिक तरीके से ढोल-तासे और नगाड़े के थाप के साथ नचाने-झूमते हुए मैदान में प्रवेश कराया और मंच पर पुनः उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर, माला पहनाकर और अंग-वस्त्र ओढ़ाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया। टूर्नामेंट के विजेता कशियाडीह एफसी टीम को सांसद मनीष जायसवाल ने नमो खेल आयोजन समिति की ओर से 25 हजार रुपया नगद, आकर्षक नमो मेडल और नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता सत्यम क्लब चरही टीम को नगद 15 हजार रुपए, आकर्षक नमो मेडल और नमो ट्रॉफी भेंटकर उन्हें पुरस्कृत किया। इस टूर्नामेंट में गोल्डन बूट का पुरस्कार 08 गोल दागने वाले सलगा टोला के रमेश टुडू को और बेस्ट गोलकीपर कशीयाडीह के चांद को एवं बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी कशीयाडीह टीम के ही दर्शन सोरेन को प्राप्त हुआ ।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चुरचू प्रखंड क्षेत्र के करीब 12 गांवों से जुटे बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरुआत साल 2016 में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड से महज कुछ टीमों के साथ हुआ था। लेकिन इस टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता से इसका विस्तार वर्तमान समय में पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हुआ है और वर्तमान वर्ष करीब 1500 टीमों के करीब साढ़े 22 हजार खिलाड़ियों का महासमागम इस टूर्नामेंट के महाकुंभ में हो रहा है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का तीन प्रमुख उद्देश्य है। जिसमें पहला खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के दौर में मोबाइल और लैपटॉप से निकालकर मैदान से जोड़ना, दूसरा ग्रामीण खेल प्रतिभा को उचित प्लेटफॉर्म के माध्यम से सम्मान देना और तीसरा युवाओं को नशे के गिरफ्त से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि जो खेलेगा वह हमेशा फिट रहेगी और जो फिट रहेगी वहीं हिट रहेगी।
मौके पर विशेषरूप से मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, नमो खेल श्रृंखला के संयोजक बंटी तिवारी, जयप्रकाश, आजसू जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो, चुरचू मंडल के भाजपा अध्यक्ष शशि कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुरारी सिंह,
फुटबॉल कोच सह आजसू नेता भैया मुरारी सिन्हा, हेंदेगढ़ा पंचायत मुखिया गिरिजा देवी, हेंदेगढ़ा की पंचायत समिति सदस्य मालती देवी, शिक्षक प्रेमनाथ महतो, मंडल महामंत्री रोहित महतो, नरेश महतो, गौतम सिंह, पवन कुमार, छात्रधारी महतो, शिक्षक प्रेमनाथ महतो, माथुर महतो, बालेश्वर साव, विश्वनाथ महतो, जयनाथ महतो, संजय कुमार महतो, रामचंद्र साव, सरयू कुमार महतो, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
