हजारीबाग: समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन के उद्देश्य से MDA-IDA अभियान 2025 की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक प्रस्तावित अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर संक्रामक रोग है, जिसकी रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु जन-जन को दवा सेवन कराना अनिवार्य है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल प्रभाव से अभियान की तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा जनजागरूकता, प्रचार-प्रसार एवं सामुदायिक सहभागिता पर विशेष बल दिया।
अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड कार्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, महाविद्यालय एवं तकनीकी संस्थानों, निजी एवं सरकारी विभागों में MDA-IDA की दवाएं नि:शुल्क खिलाई जाएंगी। छूट हुए लाभार्थियों को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर दवाएं उपलब्ध कराएंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में फाइलेरिया के मामले अपेक्षाकृत अधिक हैं, वहां वरीय पदाधिकारियों को विशेष रूप से निगरानी एवं पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी जाए। साथ ही, अभियान की उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।