सदर प्रखंड उप प्रमुख रविकांत सिंह ने जेपीएससी अभ्यर्थियों को किया सम्मानित


हजारीबाग – सदर प्रखंड अंतर्गत कर्वेकला पंचायत के अमृत नगर स्थित अमृत नगर उच्च विद्यालय (स्थापना वर्ष 1976) परिसर में अवस्थित सार्वजनिक पुस्तकालय में रविवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भव्य रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य रूप से 156वीं रैंक लाने वाले राजकुमार, 251 वीं रैंक प्राप्त करने वाली प्रिति कुमारी, प्लस टू असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद पर चयनित सोनू सिद्धार्थ, तथा एलडीसी पद पर चयनित अंकित कुमार को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय समिति द्वारा की गई, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सदर प्रखंड के उप प्रमुख रविकांत सिंह उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उप प्रमुख रविकांत सिंह ने कहा कि गांव के साधनहीन परिवेश से निकलकर राज्य सेवा में स्थान बनाना इस बात का प्रमाण है कि परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अमृत नगर जैसे ग्रामीण क्षेत्र की यह सफलता पूरे राज्य के लिए प्रेरणा है और अमृत नगर सार्वजनिक पुस्तकालय जैसी संस्थाएं युवाओं को दिशा देने वाले जीवंत संस्थान के रूप में उभर रही हैं। इस अवसर पर कर्वेकला पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार,  सरपंच मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा, मोहम्मद जरीब, सुबोध जी, सुनील कुमार, इंद्रदेव यादव समेत कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि यह सफलता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि गांव, पंचायत और पुस्तकालय की सामूहिक उपलब्धि है। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे। पुस्तकालय समिति द्वारा अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजकों ने कहा कि अमृत नगर सार्वजनिक पुस्तकालय अब केवल पुस्तक केंद्र नहीं, बल्कि वह युवाओं की आकांक्षाओं, संघर्षों और उपलब्धियों का प्रतीक बन चुका है। ऐसे आयोजनों से शिक्षा, संघर्ष और सेवा के मूल्यों को जनमानस में और अधिक गहराई मिलती है।