उपायुक्त के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बरही चौक एवं शहरी क्षेत्र में युद्धस्तर पर सफाई कार्य प्रारंभ


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश के आलोक में आज बरही प्रखंड अंतर्गत बरही चौक एवं शहरी क्षेत्र में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। शनिवार को उपायुक्त द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बरही चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में फैली गंदगी पर गहरी नाराजगी जताई गई थी और उन्होंने तत्काल नगर निगम को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

उक्त निर्देश के अनुपालन में नगर निगम,हजारीबाग द्वारा आज सुबह से ही सफाई हेतु कर्मियों की तैनाती कर सघन सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। नालियों की सफाई, कचरा उठाव, सार्वजनिक स्थलों की धुलाई तथा कचरा निस्तारण की प्रक्रिया तेज़ी से संचालित की जा रही है।

उपायुक्त द्वारा स्वच्छता को प्राथमिकता देते आम नागरिकों से कहा है कि अपने आसपास सफाई बनाए रखने को लेकर खुद भी जिम्मेवार बनें और प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करें।