उपायुक्त के जनता दरबार में सुनी गईं आमजनों की समस्याएं, मौके पर दिए गए समाधान के निर्देश


जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए। उपायुक्त ने सभी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल मामले के निष्पादन के निर्देश दिए। कई गंभीर मामलों में उपायुक्त ने दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

जनता दरबार के दौरान प्राप्त शिकायतों में पेंशन स्वीकृति, राशन कार्ड में त्रुटि,आवास, पंजी 2 में छेड़छाड़,सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति,भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, नौकरी, मुआवजा एवं चिकित्सा सुविधा से संबंधित मामले प्रमुख रूप से सामने आए। उपायुक्त ने सभी मामलों को संवेदनशीलता से सुनते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

सदर मासीपीडी निवासी ज्योति कुमार द्वारा खतियानी जमीन को गोतिया द्वारा हड़पने के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आवेदन दिया,इस पर उपायुक्त ने सदर सीओ को मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सदर मटवारी निवासी बसंती कुमारी द्वारा भू माफियाओं के द्वारा बिना किसी हक अधिकारी से अवैध तरीके से सरकारी गैर मजरूआ खास जमीन का अतिक्रमण कर समीपवर्ती रैयतों का रास्ता रोक देने के मामले की जांच करने एवं उक्त सरकारी जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने के संबंध में आवेदन दिया।

इस पर उपायुक्त ने सीओ को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ साथ अवैधकर्ताओं के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया सदर के सिंदूर मुखिया सरोज देवी द्वारा ग्राम नवडीहा थाना कोर्रा के प्राथमिक विद्यालय के साथ साथ ग्रामीणों के आवागमन हेतु रास्ता को दबंगई के बल पर बंद कर दिए गए रास्ते को जल्द खुलवाने का आग्रह किया।

इस पर उपायुक्त ने एसडीओ सदर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। कटकमसांडी के धोधवा निवासी शेख मुहम्मद खान ने पंजी 2 के छेड़छाड़ की पुष्टि होने के बावजूद आरोपियों पर कारवाई नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया।

उपायुक्त ने इस पर अपर समाहर्ता को मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। केरेडारी प्रखंड, ग्राम केमो की किरण कुमारी ने परिजनों द्वारा जानलेवा मारपीट किए जाने पर उपायुक्त के समक्ष न्याय की गुहार लगाई।

उपायुक्त ने तत्काल दूरभाष पर बड़कागांव एसडीपीओ से बात कर महिला के मामले की जांच करने तथा आवश्यक सहयोग देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।