हजारीबाग। होटल रिंग एंड रोजेस बैंक्वेट हॉल में रविवार को चौरसिया समाज के तत्वावधान में चौरसिया दिवस उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागपंचमी पूजन, चौरसिया सम्मान समारोह और सावन मिलन जैसे कार्यक्रमों की श्रृंखला ने आयोजन को गरिमामयी बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा पारंपरिक नागपंचमी पूजन और गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद चौरसिया सम्मान समारोह में समाज के सैकड़ों विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। समारोह में समाज की एकजुटता, संस्कृति और उत्सवधर्मिता का अनुपम संगम देखने को मिला।
प्रमुख उपस्थिति : समारोह में समाज के अध्यक्ष मनीष चौरसिया, सचिव रंजीत चौरसिया, कोषाध्यक्ष मनीष नाग, संरक्षक राकेश चौरसिया, महेश चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, शशांक शेखर, अंकेक्षक देवेंद्र कुमार चौरसिया सहित दीपक चौरसिया, राजेश कुमार, स्नेह प्रकाश भीकू, अमर कुमार चौरसिया, एवं विनय, अजीत, चंद्रभूषण, उपेंद्र, प्रवीण व रवि चौरसिया समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
सांस्कृतिक रंग में रंगा सावन मिलन : कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। सावन मिलन की हरियाली और गीत-संगीत ने वातावरण को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर समाज के पदाधिकारियों ने इस आयोजन को हर वर्ष और व्यापक रूप में मनाने की घोषणा की और समाज को एकजुट रखने का आह्वान किया।