कारगिल विजय दिवस पर हजारीबाग यूथ विंग द्वारा वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


हजारीबाग यूथ विंग द्वारा कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर सर्किट हाउस के समीप स्थित शहीद स्मारक स्थल पर  श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे और सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद किया गया। कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की वीर सेना द्वारा पाकिस्तान की सेना को पराजित कर, कारगिल की चोटियों को फिर से अपने नियंत्रण में लेने की गौरवगाथा की याद में मनाया जाता है संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की कारगिल विजय दिवस हमें यह याद दिलाता है की भारत मां के सच्चे सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को और मजबूत बनाएं। संस्था के कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया ने कहा की यह दिवस न केवल वीरता का प्रतीक है, बल्कि एक प्रेरणा है देश के हर युवा के लिए। हमें अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना को हर दिन जीवित रखना होगा। संस्था ने यह भी संकल्प लिया की हर वर्ष इस दिवस को श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया जाएगा और युवाओं के बीच राष्ट्रप्रेम, सेवा और जागरूकता के भाव को और अधिक मजबूत किया जाएगा। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल,सह सचिव अभिषेक पांडे, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया,संस्था के मार्गदर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल,संजय कुमार,विकाश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन,कैलाश कुमार,चंदन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें।