उपायुक्त ने की समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक


हजारीबाग, 31 जुलाई 2025: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों का आधार सत्यापन एवं फेस ऑथेंटिकेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, ओल्ड कैश पेंडेंसी, पोषण अभियान अंतर्गत फेशियल रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम की वर्तमान स्थिति, कुपोषित एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या, सम्मर अभियान, उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की भौतिक स्थिति, बिजली, गैस, शौचालय एवं पेयजल कनेक्शन की उपलब्धता, सावित्रीबाई फुले एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तथा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका चयन की स्थिति पर चर्चा की गई।

उपायुक्त ने बैठक में कम प्रगति वाले प्रखंडों पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेज गति से लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपेक्षाकृत पिछड़े प्रखंडों में फिजिकल निरीक्षण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, पोषण वाटिका के क्रियान्वयन हेतु सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में मनरेगा योजना से एवं शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में हार्टिकल्चर विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार करने, तथा शौचालय विहीन केंद्रों में जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि योग्य लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र कनेक्शन कराने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सम्मर अभियान के कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कार्य प्रगति धीमी है, वहां नियमित समीक्षा करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाए एवं प्रगति में सुधार लाया जाए।

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्रीमती निवेदिता राय, विभिन्न अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।