मांडू - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा बुजुर्गों के सम्मान में चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत नाग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को सातवां जत्था तीर्थाटन के लिए धूमधाम से मांडू विधानसभा क्षेत्र के मंझिला चुम्बा काली मंदिर प्रांगण से
रवाना हुआ। इस बार यह जत्था मांडू विधानसभा अंतर्गत मंझिला चुम्बा पंचायत से रवाना हुआ, जिसमें कुल 65 तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख तीर्थ स्थल तीर्थराज प्रयाग, काशी विश्वनाथ, अयोध्या और मां विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु निकले। यहां से तीर्थयात्रियों के जत्थे को गाजे- बाजे के साथ भगवा झण्डा लहराते हुए और पुष्पवर्षा कर लोगों ने भक्तिभाव से उन्हें तीर्थाटन के लिए रवाना किया। सभी तीर्थ यात्रियों को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से एक थैला और थैले में अल्पाहार भेंट किया गया। इस जत्थे का मांडू विधानसभा क्षेत्र के कुजू, मांडू और चरही में स्थानीय लोगों ने जबदस्त स्वागत और अभिनंदन भी किया ।
मौके पर विशेषरूप से मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष टूनू गोप, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जुगनू सिंह ,मांडू विधानसभा सह प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय, मांडू मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह, मांडू मंडल सांसद प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, वकील महतो, डॉक्टर आकाश कमल, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिनिधि रीमा कुमारी, आशीष कुमार सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए और सांकेतिक रूप से पंच तीर्थयात्रियों का पाँव पाखरा गया और उन्हें भगवा अंग - वस्त्र भेंट किया गया ।