हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कृषि एवं पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई तथा योजनाओं के सफल एवं पारदर्शी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा कृषि, आत्मा, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, भूमि संरक्षण, बागवानी, सहकारिता, पैक्स/लैंप्स सहित अन्य विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित एवं पात्र लाभुकों तक समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुंचे।
खरीफ फसल के मद में बीज वितरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत बीज वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करने तथा केसीसी योजना में प्रगति लाने हेतु सभी बैंकर्स को साप्ताहिक रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
गव्य विकास एवं पशुपालन योजनाओं के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि सत्यापन के उपरांत ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। पशुओं के टीकाकरण की जानकारी लाभुकों तक सुलभ रूप से पहुँचाने हेतु वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से संदेश प्रेषित करने का सुझाव भी दिया गया।
पैक्स/लैंप्स के माध्यम से खाद-बीज वितरण की व्यवस्था को समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने एवं उनकी कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। हार्टिकल्चर विभाग को फसलों एवं संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
मत्स्य विभाग द्वारा तालाबों, जलाशयों, तिलैया एवं कोनार डैम में संचालित मत्स्य पालन गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस क्रम में उपायुक्त द्वारा समयबद्ध बीज वितरण सुनिश्चित करने एवं गोष्ठियों के माध्यम से मत्स्य पालकों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं का पारदर्शी, प्रभावी एवं धरातलीय क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा लाभुकों तक यथासमय लाभ पहुँचाने हेतु विभागीय समन्वय को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने कार्यों की सतत मॉनिटरिंग पर भी बल दिया।
उक्त बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।