
केरेडारी कृषि फार्म के मैदान में शुक्रवार को अंतर प्रखंड स्तरीय जनता जनप्रतिनिधि फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन जनता जनप्रतिनिधियो के द्वारा फुटबॉल को कीक मारकर किया।इस अवसर पर अतिथियों ने लोगो से सम्बोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल मैच शारीरिक ,मानसिक विकास का खेल है।इसे खेल के दृष्टि से खेल खेलना चाहिए ।किसी न किसी टीम को हार, जीत होते ही है।हारे हुए टीम के खिलाड़ी को हात्स नही होना चाहिए ।जीते हुए टीम के खिलाड़ी से जीतने के लिए गुर सीखना चाहिए।इस उद्घाटन का पहला मैंच तूफान युवा क्लब हेवई बनाम आई एफ सी ब्रदर क्लब मशुरिया ,वही दूसरा मैंच माँ शबरी क्लब गोबिंद पुर (धन गढ़ा बनाम महाकाल टीम टुटकी सिमरिया के बीच खेला गया ।जिसमें खेल के दौरान हेवई और आई एफ सी के 1 -1गोल से बराबर रहे।लेकिन पलेंटी कीक में आई एफ सी टीम 4 -0 से जीत हासिल कर लिया वही सिमरिया के टीम के खिलाड़ी ने धनगड़ के टीम को दो गोल मार कर मैच में जगह बनाए रखा। इस मैंच 32 टीम भाग लिए है।इस मौके पर उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया पार्वती देवी,कौशलिया देवी,पंसस पूनम देवी,अरबिंद साव,भाजपा महामंत्री नरेश कुमार महतो,आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार साहा,मुखिया ,पंसस प्रतिनिधि गुरुदयाल साव,बैजनाथ महतो,कुणाल कुमार दुबे,पूर्व रेफरी रामकृष्ण राणा,के अलावा अमित कुमार गुप्ता,खेल संचालक विकास कुमार,अनिल कुमार,मो कासिम अंसारी,नीतीश दास, ज्ञानी कुमार,अरबिंद कुमार, आदि सैकडों खेल प्रेमी उपस्थित थे!