बरही चौक के सुंदरीकरण एवं नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण


हजारीबाग: बरही अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बरही चौक के सुंदरीकरण एवं नगर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरही चौक स्थित गोलंबर की स्थिति की बारीकी से जांच की तथा वहां व्यापक सफाई कराकर तत्काल सुंदरीकरण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि चौक के किनारे संचालित दुकानों से निकलने वाले कचरे का समुचित निस्तारण नहीं हो रहा है, जिससे शहरी क्षेत्र में गंदगी की समस्या बनी हुई है। इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक दुकान के पास डस्टबिन अनिवार्य रूप से लगाए जाएं तथा सभी दुकान संचालकों को कचरा डस्टबिन में डालने हेतु सख्ती से निर्देशित किया जाए।

उपायुक्त ने नगर निगम की टीम को तत्काल क्षेत्र में गहन सफाई कराने का निर्देश दिया है तथा सफाई कार्य के पूर्ण होने के उपरांत वहां की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय दुकानदारों को सौंपने की बात कही।

इसके साथ ही उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए सड़क पर जलजमाव की स्थिति को दूर करने एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कर मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

चूंकि बरही चौक एक प्रमुख सार्वजनिक स्थल है, उपायुक्त ने कहा कि इसकी नियमित रूप से विशेष सफाई की आवश्यकता है। इसके लिए स्थानीय लोगों की एक टीम गठित कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने की पहल की जाएगी, ताकि स्वच्छता अभियान को सतत रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बिजली के खुले तारों को लेकर भी उपायुक्त ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि नए प्रावधानों के तहत इंसुलेटेड तारों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।