
हजारीबाग - शहर में लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग शाखा के द्वारा सोमवार को एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराना था। झारखंड प्रांत के रजत जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम को विशेष रूप से आयोजित किया गया था। सर्वप्रथम सबसे पहले रक्तदान प्रभारी विनीत अग्रवाल ने रक्तदान कर कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रारंभ किया जिसके बाद कई युवाओं ने रक्तदान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश किया। दो महीने के अंतराल में यह दूसरी बार मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इसके पूर्व अग्रसेन भवन में किया गया था। रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करने के लिए मंच के अध्यक्ष अनिकेत जैन, सचिव लखन खण्डेलवाल एवं कोषाध्यक्ष सीए बादल गोयल सहित कई लोग मौजूद रहें। रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए मंच के अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा अमूल्य दान है। हर 3 महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वहीं सचिव लखन खण्डेलवाल ने कहा कि रजत जयंती पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना हमारे लिए गर्व का विषय है। सभी रक्तदाताओं को मंच की ओर से बहुत-बहुत आभार और विशेष रूप से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रभारी विनीत अग्रवाल का साधुवाद।