आस्था/ सेवा : देवघर जाते शिवभक्तों की यात्रा में सहारा बना हजारीबाग यूथ विंग, किया रेनकोट वितरण, ढाई सौ से अधिक शिवभक्तों के बीच वितरण किया गया रेनकोट


हजारीबाग - श्रावण मास की भक्ति, आस्था और श्रद्धा से भरे माहौल में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य ने शिवभक्तों के दिलों को छू लिया है। बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की यात्रा पर निकलने वाले कांवड़ियों की सुविधा हेतु रेनकोट का वितरण किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व लगभग 150 कांवड़ियों के बीच रेनकोट बांटे गए थे, और उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को 250 से अधिक श्रद्धालुओं को बारिश से बचाव के लिए रेनकोट प्रदान किए गए। श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर देवघर की ओर जा रहे थे, तब हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा भारत माता चौक पर खड़े होकर उन्हें रेनकोट वितरण किए जा रहे थे। यह केवल एक वस्त्र नहीं था यह सहयोग, संवेदना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक था। श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के नारों के बीच यह सेवा ग्रहण की और संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग उनकी कठिन यात्रा में एक मजबूत संबल सिद्ध होगा। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल है। सावन के इस पवित्र अवसर पर शिवभक्तों की सेवा कर हम अपने भीतर संतोष और पुण्य की अनुभूति करते हैं। बारिश की परेशानियों से भक्तों को बचाने का यह छोटा सा प्रयास हमारे लिए सौभाग्य है संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि भक्तों की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है। हजारीबाग यूथ विंग हमेशा समाज के हर जरूरतमंद वर्ग के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। हमारी यह पहल मानवता और सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे। हजारीबाग यूथ विंग का यह प्रयास सावन की बारिश में एक ऐसी रौशनी है जो भक्तों की राह को थोड़ा और सरल, थोड़ा और सुरक्षित बनाती है। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था के मार्गदर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल, संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन,प्रमोद खण्डेलवाल,विवेक तिवारी एवं चंदन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें।