हजारीबाग में महापुरुषों की प्रतिमाओं का विखंडन, एक घृणित और शर्मनाक कृत्य: मनीष जायसवाल


हजारीबाग में जिस तरह से महापुरुषों की प्रतिमाओं को निशाना बनाया जा रहा है, वह बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी के.बी. सहाय की प्रतिमा को विखंडित करने की खबर आई और फ़िर वीर सिद्धू-कान्हू चौक पर स्थापित संथाल विद्रोह के महानायक वीर सिद्धू-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया गया है।

इसपर भारी रोष जताते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह कृत्य हजारीबाग के गौरव और शांति को भंग करने का एक ओछा प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पत्थर की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि उन महान विभूतियों के प्रति अनादर है जिन्होंने हमारे समाज और देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे कार्यों से हजारीबाग का सौहार्द बिगड़ता है और इसकी समृद्ध विरासत को ठेस पहुँचती है।

सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासन से पुरजोर मांग करते हैं कि इस कायराना हरकत के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें तत्काल चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही विखंडित की गई प्रतिमाओं को अतिशीघ्र पुनर्स्थापित कर उन्हें सुदृढ़ किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि हजारीबाग की जनता ऐसी घृणित सोच को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। हमें मिलकर ऐसे असामाजिक तत्वों का विरोध करना होगा और अपने शहर की शांति और सम्मान को बनाए रखना होगा।

इधर सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने दोनों प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और विखंडित प्रतिमा की घटना पर रोष जताया एवं जिला प्रशासन की ओर से घटना स्थल पर पहुंचे सदर सीडीओ बैद्यनाथ कामती, सदर सीओ कुमार मयंक भूषण, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक, सहायक नगर आयुक्त अनिल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर इस घटना को अंजाम देने वाले को अविलंब चिन्हित कर उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान सिद्धू-कान्हु चौक पर भाजपा एसटी मोर्चा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष रमेश हेंब्रम द्वारा त्वरित कारवाई के लिए सदर थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन भी सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को सौंपा गया। इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौड़ सहित आदिवासी समाज के साथ कई समाजसेवी मौजूद रहें ।