28 जुलाई 2025 को जिला मलेरिया कार्यालय एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हजारीबाग जिले में दिनांक 10 से 25 अगस्त 2025 तक आयोजित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल, हज़ारीबाग में किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त, हज़ारीबाग द्वारा की गई। कार्यशाला में ज़िले के सभी विभागों से संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित हुए जिसमे नगर आयुक्त, जिला परिषद् के अध्यक्ष, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी ब्लाक प्रमुख, बाल विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी लेखा प्रबंधक एवं बी.टी.टी. उपस्थित हुए.
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ज़िले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, दवा वितरण की रणनीति, जनजागरूकता अभियान, तथा विभिन्न विभागों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।