पी एम विद्यालय में शिलान्यास पट्ट का किया अनावरण, विद्यार्थियों की सौर ऊर्जा पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी को बताया प्रेरणादायक
पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय, बीएसएफ मेरु, हजारीबाग में बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें विधायक समेत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों एवं अतिथियों ने सम्मिलित होकर मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक और राष्ट्रसेवा की भावना का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में जीवंतता भर दी। बच्चों ने गीत, नृत्य के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक शिक्षा की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा सौर ऊर्जा आधारित नवाचारों पर केंद्रित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। उन्होंने प्रत्येक मॉडल को ध्यानपूर्वक देखा, बच्चों से संवाद किया और उनके वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता की खुले दिल से सराहना की। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय परिसर में पी एम श्री योजना के अंतर्गत बनाए गए शिलापाट का भी अनावरण किया। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय शिक्षा व्यवस्था को सशक्त, समावेशी और नवोन्मुखी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। अपने संबोधन में विधायक प्रदीप प्रसाद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को भारत की शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक बदलाव करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह नीति विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखती, बल्कि उन्हें सोचने, खोजने, बनाने और बदलने की शक्ति देती है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति बच्चों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा पाने का अवसर देती है, विषयों के चयन में लचीलापन प्रदान करती है, और रोजगार के अनुकूल कौशल विकसित करने पर बल देती है। उन्होंने इसे ज्ञान के साथ संस्कार का संतुलन" बताया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विधायक ने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी और विद्यार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रयासरत रहने का आह्वान किया।