जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की उपायुक्त ने की समीक्षा


हजारीबाग: कार्यालय सभागार में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित योजनाओं की अद्यतन प्रगति, जलापूर्ति की स्थिति एवं पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पेयजल आपूर्ति योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन एवं लंबित कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करते हुए पेयजल परियोजनाओं की बाधारहित आपूर्ति सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर जलापूर्ति योजनाओं में आ रही समस्याओं की भौतिक जांच कर त्वरित समाधान करने तथा एफएचटीसी कवरेज एवं आरएस मैपिंग के भौतिक सत्यापन के माध्यम से लक्ष्यों की शीघ्र पूर्ति करने का निर्देश दिया। घर-घर जल योजना, सिंगल विलेज एवं मल्टी विलेज स्कीम की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पीवीटीजी समुदायों के लिए शौचालय निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। साथ ही ओडीएफ प्लस के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्यों में गति लाने पर बल दिया।

बैठक में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों, जल स्रोतों की वर्तमान स्थिति, जल टंकियों की दशा, मरम्मत कार्यों आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने प्रखंडवार योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त इस्तियाक अहमद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।