हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चौथे टूर्नामेंट के रूप में यहां सांसद मनीष जायसवाल ने किक मारकर कराया शुरुआत, क्षेत्र की 48 टीमें ले रही हैं भाग


सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की धूम है। प्रथम नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रामगढ़ विधानसभा के गोला प्रखंड, द्वितीय टूर्नामेंट मांडू विधानसभा क्षेत्र के डाडी प्रखंड, तीसरा टूर्नामेंट बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा में संपन्न होने के पश्चात रविवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के मांडू प्रखंड अंतर्गत घाटो भाजपा मंडल के लईयो स्थित लुगू बाबा मैदान में शानदार आगाज हुआ। यहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मशाल जलाकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर इस टूर्नामेंट का विधिवत् उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शार्क स्टेट एफसी घाटो टीम बनाम एंजेल एफसी बॉयज़ लईयो टीम के बीच शुरुआत हुआ। इस टूर्नामेंट में घाटो क्षेत्र की कुल 48 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह के अवसर पर यहां दर्जनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में आकर्षक नमो जर्सी के साथ मार्च पास्ट किया और सांसद मनीष जायसवाल के साथ मैदान में नशामुक्त होकर खेलने और जीवन जीने का संकल्प भी लिया। उक्त टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में जगमोहन महतो, नमन कुमार, जीवलाल महतो, कैलाश कुमार, संतोष कुमार हैं। उक्त टूर्नामेंट के विजेता टीम के लिए 25 हजार रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी, चमकता नमो मेडल और उपविजेता टीम के लिए 15 हजार रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी, चमकता नमो मेडल के अलावे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम के कईयों को पुरस्कृत करने की योजना तय है ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार दूसरे वर्ष सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में सिलसिलेवार तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत और लक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि कहा कि हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से कटकम दाग प्रखंड से साल 2016 में इसकी शुरुआत हुई थी और अब इसकी ख्याति प्रदेश स्तर के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट के रूप में हो रही है। उन्होंने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान कर उन्हें उचित प्लेटफार्म दिलाना साथ ही नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है। सांसद मनीष जायसवाल ने यह अभी कहा की इस टूर्नामेंट के आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति उसे दिन होगी जब नमो फुटबॉल टूर्नामेंट से कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ़लक पर उभर कर आएगा ।

मौके पर विशेष रूप से रामगढ़ जिला के भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, घाटो के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, जयप्रकाश, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, घाटो भाजपा मंडल के सांसद प्रतिनिधि शंकर करमाली, भाजपा नेता बलराम महतो, दासो प्रसाद महतो, खुशीलाल महतो, लाइयो दक्षिणी पंचायत की मुखिया गीता देवी, लाइयो उत्तरी पंचायत के मुखिया मदन महतो, नमो फुटबॉल टूर्नामेंट घाटो मंडल के अध्यक्ष गोविंद रजवार, संजीत झा, विजय भोक्ता, उपेंद्र चौहान, मुकेश कुमार, रोहित रजवार, रितेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

मांडू विधानसभा क्षेत्र के घाटो स्थित लुगू बाबा मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए।

उद्घाटन से पहले सांसद मनीष जायसवाल ने लुगू बाबा स्थल पर माथा टेका और पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि लुगू बाबा इस क्षेत्र का एक पवित्र और पूजनीय स्थल है, जहां लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है।

ज्ञात हो कि लुगू बाबा स्थल, लईयो में जितिया पर्व के दौरान एक विशाल एकदिवसीय मेला भी लगता है। इस स्थल की मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मुराद पूरी होने पर लोग दोबारा यहां आते हैं और बलि प्रथा की परंपरा को भी निभाते हैं।

सांसद मनीष जायसवाल का यहां आने के दौरान चरही, चोपड़ा मोड़, और इचाकडीह मोड़ में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका फूल माला पहनाकर और नारा जयकारा लगाकर जबरदस्त स्वागत किया ।